पठानकोटके मोहल्ला ढाकी में किक्रेट मैच खेलते समय कैच पकड़ पाने वाले खिलाड़ी पर गुस्साए दूसरे खिलाड़ी ने हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक मुकेश को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुकेश का आरोप है कि वह रविवार को घर के पास ग्राउंड में साथी खिलाड़ियों संग किक्रेट खेल रहा था। इसी दौरान उससे एक कैच छूट गया।
इस पर गुस्साए उसके साथी खिलाड़ी ने उससे गाली-ग्लौच के बाद धक्का-मुक्की की। अन्य साथियों ने उन्हें छुड़ाया। इसके बाद देर शाम को जब मार्केट में सब्जी खरीद कर घर रहा था तो रास्ते में उसी युवक ने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और तेजधार ग्रिप मार कर उसे जख्मी कर दिया।
जख्मी मुकेश ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दे दी है। पुलिस ने मारपीट मामले की जांच शुरू कर दी है। मुकेश ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
SOURCE: goo.gl/P34Vzx