डल्होजी रोड स्थित सिटी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर की ओर से हड्डियों का निशुल्क चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ एडीसी कुलवंत ¨सह ने रिबन काटकर किया।
कैंप में डॉ. जतिन्द्र सल्होत्रा की ओर से लगभग 175 मरीजों का चैकअप किया गया। एमडी डाक्टर मीनाक्षी ने बताया कि कैंप में घुटनों व जोड़ों के दर्द, रीड की हड्डी व कमर दर्द, गठिया, जन्म से पैरों का टेड़ापन, देर से न जुड़ रही हड्डी, टूटी हुई हड्डी तथा कमजोर हड्डियों का चैकअप करने के लिए बीएमडी टैस्ट तथा एक्स-रे निशुल्क किए गए।