कैंप में भर्ती होने की ट्रेनिग ले रहे युवा
संवाद सहयोगी, माधोपुर (पठानकोट): यूएफईएसएमडब्ल्यूसी पठानकोट के ब्लॉक प्रधान माधोपुर सुबेदार बलदेव ¨सह ने बताया कि सेना में भर्ती होने वाले नौजवान अपनी पूरी तैयारी करके रखें। 17 जवान सेना में इसी कैंप से भर्ती हो चुके हैं। जिन्होंने मेडिकल टेस्ट क्लीयर कर लिया है, उनकी लिखित परीक्षा पास कर वो भर्ती हो जाएंगे। अगस्त में उनके ऑनलाइन फार्म भेजे जाएंगे और सितम्बर, अक्टूबर में भर्ती होगी। उन्हें नियमित रूप से को¨चग दी जा रही है। दूसरे ब्लॉकों से दूर दूर से युवा सम्पर्क करके कैंप में आ रहे हैं।