जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स मलिकपुर (पठानकोट) में एडीसी (ज) जगविन्दरजीत ¨सह ग्रेवाल की अध्यक्षता में कांप्लेक्स की साफ-सफाई, पार्किंग और कैंटीन की बोली करवाई गई।
इसमें बोलीकारों ने साफ-सफाई के लिए निर्धारित सिक्योरिटी राशि ड्राफ्ट/कैश 25000/-रुपये, पार्किंग और कैंटीन के लिए निर्धारित सिक्योरिटी राशि 1,00,000/-रुपये ड्राफ्ट/कैश जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स के कमरा नंबर 109 निरीक्षक शाखा में जमा करवाकर बोली में हिस्सा लिया, जो बोली खत्म होने उपरांत संबंधित लोगों को वापस कर दिए गए।
कैंटीन, पार्किंग और कांप्लेक्स की साफ-सफाई के लिए हुई बोली में सबसे अधिक कैंटीन की बोली प्रवीण ¨सह ने 10 लाख 60 हजार रुपये दी। इसी तरह पार्किंग की बोली भी प्रवीण ¨सह ने 10 लाख 20 हजार रुपये लगाई।। कांप्लेक्स की साफ-सफाई की बोली 16 लाख रुपये से शुरू होनी थी, लेकिन दलजीत बोबी ने 8.25 लाख रुपये में ही ठेका लेने पर अपनी सहमति जता दी और बोली उसके नाम रही।
एडीसी ने बताया कि कैंटीन और पार्किंग के बोलीकार प्रवीण ¨सह और कांप्लेक्स की साफ-सफाई के बोलीकार दलजीत बोबी ने बोली की शर्त मुताबिक मौके पर 50 प्रतिशत राशि जमा करवा दी है और बाकी की राशि एक सप्ताह के अंदर-अंदर बोलीकार की तरफ से जमा करवा दी जाएगी।