गांव थरियाल में कृष्ण मंदिर के पास समाज सेवक भारत भूषण शर्मा की ओर से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई।
भारत भूषण ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी ब्रैड न्यूटरी व छबील का लंगर लगाया गया। इस मौके पर राकी ललोत्रा, सोनू ललोत्रा, चरणदास चन्नी, गुलशन शर्मा आदि मौजूद थे।