पंजाब में लगातार गिरते जलस्तर को बचाने के लिए निर्धारित समय से पहले धान की बुआई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कृषि विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।
विभागीय स्तर पर जहां इस पर नजर रखने के लिये टीमें गठित की गई हैं वहीं ग्रामीणों को साथ लेकर इन नियमों की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई भी की जा रही है।
कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों को गुप्त रूप से सूचना मिली कि गांव पड़ियालाहड़ी में किसान भानू प्रताप ¨सह के खेत में 1 एकड़ तथा गांव गोसाईपुर के किसान राकेश शर्मा के खेत में 2 कनाल भूमि पर धान की अग्रिम बुआई की गई है।
विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच धान की फसल पर कीटनाशक रसायन का छिड़काव कर फसल को नष्ट कर दिया। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत ¨सह धज्जू ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से धान की फसल 15 जून तथा बासमती की बुआई 5 जुलाई से पहले न करने की सख्त हिदायतें जारी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी विभाग पठानकोट की टीम ने शुक्रवार को नियम विपरीत लगाई गई धान की फसल को मौके पर नदीन नाशक रासायन का छिड़काव कर नष्ट कर दिया है।