किसान रघुवीर ने सूझ-बूझ पाया आग पर काबू

थाना कानवां के अधीन मलिकपुर के किसान रघुवीर ¨सह की सुझ-बूझ से लाखों का जान-माल का नुकसान होने से टल गया। जानकारी अनुसार सुबह दस बजे के करीब मलिकपुर में लगभग 100 एकड़ नाड़ अज्ञात कारणों के आग लग गई।

लोगों ने किसान रघुवीर ¨सह को फोन करके दी, जिसके बाद तुरंत किसान ट्रैक्टर के साथ रोटा वेटर लेकर मौके पर पहुंचा और रोटा वेटर के साथ आग पर काबू पाया। इस मौके पर खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी, हलका माल पटवारी एवं अन्य सरकारी मुलाजिम व नंबरदार शशीपाल, जस्सी, पम्मी, पवन कुमार, तिलक राज मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *