पंजाब सरकार क्षेत्र में लीची की फसल की सही मार्के¨टग के साथ-साथ बागवानों की खराब हुई लीची की फसल का मुआवजा देकर किसानों को राहत प्रदान करे। गांव फूलप्यारा से किसाना भूरी ¨सह, शक्ति ¨सह, सुभाष सैनी, सतीश पाल, रघुनाथ ¨सह, विकास ठाकुर, प्रभात ¨सह ने बताया कि इस बार लीची की फसल को काफी फूल लगे थे। लीची की बंपर फसल होने की उम्मीद थी, लेकिन उस समय चले तूफान के कारण काफी फूल गिर गए। इससे इस बार लीची की फसल पिछली बार के मुकाबले कम हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लीची उत्पादकों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा, जबकि जिला पठानकोट में बहुत ज्यादा लीची का उत्पादन होता है। सही मार्के¨टग न होने के कारण किसानों को इसके सही दाम नही मिल पाते। वहीं लीची जोन की बन रही सुजानपुर में बि¨ल्डग का कार्य भी अपने प्रथम चरण में ही है।
उन्होने कहा कि इससे जल्द पूरा किया जाए, ताकि किसान यहां से अपनी लीची को विदेशों में भेज सके तथा उन्हे लीची के सही दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि गेंहू व धान की फसल के खराब होने पर तो सरकार की ओर से गिरदवारी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाता है, लेकिन लीची की फसल नष्ट होने पर किसानो को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता।