गुज्जरसमुदाय के एक युवक की ओर से दीनानगर की लड़की से कोर्ट मैरिज करवाने पर गुस्साए परिवार वालों ने मंगलवार आधी रात को पठानकोट-पंगोली रोड स्थित कानपुर में लड़के के रिश्तेदारों पर हमला कर दिया और जाते समय उनके घर को आग लगा दी।
हमले में लड़के का ताया और उसके तीन बेटे जख्मी हो गए। घायलों का आरोप है कि हमलावर दो गाड़ियों में आए थे और हमलावरों ने जाते वक्त उनके घर को आग लगा गए, जिससे उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घायलों में फजलदीन और उसका बेटा शेर अली, आलमदीन तेगअली निवासी कानपुर के रहने वाले हैं।
सिविल में भर्ती फजलदीन ने बताया कि उसके भतीजे ने दीनानगर एरिया में एक लड़की से दो महीने पहले कोर्ट मैरिज करवाई थी। वह मंगलवार रात पूरे परिवार के साथ कूली में सोए थे। आधी रात को दो गाड़ियों में लोग आए और आते दी दरवाजे खटखटाने लगे। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में महिलाओं ने छिपकर जान बचाई। घायल फजलदीन का आरोप है कि हमलावरों ने जाते वक्त उनके घर से लाखों रुपए गहने ले गए और पूरे घर को आग लगा दी। उन लोगों ने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई और उनके देखते ही देखते उनका घर जलकर राख हो गया। उन्होंने इसकी सूचना शाहपुरकंडी पुलिस को दी।
उधर, मामले की जांच कर रहे एएसआई सोमराज ने बताया कि पुलिस ने घायलों के बयान पर सदाम, लियाकत, सलामदीन, सुबारू उर्फ निक्की, असरफ, बली, साजिक निवासी दीनानगर और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ 452, 436,323,148,149 के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव में कानपुर गुज्जर समुदाय के परिवार पर हमला करने के बाद लगाई गई आग से जली कूली दिखाते पारिवारिक सदस्य।