लोकसभा उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों की ओर से चुनावी कमान संभाले जाने के बाद वीरवार को भाजपा पंजाब प्रधान विजय सांपला भी मैदान में उतर आए। गुरदासपुर रोड स्थित एक निजी होटल में उपचुनाव के तहत भाजपा के पहले पत्रकार सम्मेलन में सांपला ने कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ पर जुबानी तीर छोड़े। उन्होंने जाखड़ की ओर से स्व. विनोद खन्ना के निधन की संवेदना को मगरमच्छ आंसू करार दिया। सांपला ने कहा कि यदि जाखड़ को वास्तव में दर्द था तो उन्हें टिकट मिलने से पहले कविता खन्ना के पास जाकर अफसोस करना चाहिए था। स्व. खन्ना के निधन को छह महीने होने को आए हैं, लेकिन जाखड़ को अब उपचुनाव में निधन पर शोक जताने का समय मिला है।
गुरदासपुर उपचुनाव की गतिविधियों में कांग्रेस नेता प्रताप ¨सह बाजवा और उनकी पत्नी के नदारद होने पर भी सांपला ने कटाक्ष किया और कहा कि जाखड़ को अपने रूठे हुए नेताओं को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एकजुट है। कविता खन्ना प्रत्याशी स्वर्ण ¨सह सलारिया के साथ हैं। जाखड़ को भाजपा नेताओं से मिलने की बजाय अपनी पार्टी के पूर्व पंजाब प्रधान प्रताप ¨सह बाजवा से मिलना चाहिए, जो उपचुनाव में जाखड़ के साथ खड़े नहीं हैं।
