पठानकोट | गांवघो स्थित कबीर नाटक क्लब सदस्यों की ओर से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। इस दौरान क्लब सदस्यों ने राहगीरों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई और सभी को भक्त कबीर के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर दीपा, हैरी, रामपाल, मनदीप कुमार नीटा उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/BCi1q6