कदर करी दी नखरे नी करी दे

अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा में वार्षिक समारोह आगाज थ्री का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ब्रिगेडियर एससी वर्मा एवं प्रो.चांसलर नीरज गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर पंजाब के प्रसिद्ध ¨सगर मनकीरत औलख ने पंजाबी गाने गाकर उपस्थित छात्र व छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया। मनकीरत ने कदर करी दी, नखरे नी करी दे.., गाकर खूब तालियां बटोरीं। वहीं मनकीरत औलख जब स्टेज शो करते करते अचानक स्टेज के पीछे की सीढि़यों से गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो छात्र-छात्राओं ने रोष प्रकट करते हुए उन्हें रोक लिया और उनकी जिद्द के आगे मजबूर होकर दोबारा स्टेज पर आकर कार्यक्रम करना पड़ा।

इस मौके पर कृषि ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन ओम प्रकाश कटोच, सनौर के प्रधान प्रवीण कुमार ¨मदा, गोल्डी नंबरदार, शुन्ना राणा, अभिमन्यु कंवर व छात्र छात्राओं सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *