एसएमडीआरएसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पठानकोट में ¨प्रसिपल डॉ. मीनाक्षी विग की अध्यक्षता में ¨हदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने का कार्यभार अध्यापक कविता पठानिया ने संभाला। ¨हदी विभाग के सभी छात्र-छात्रों ने इस कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
छात्रों ने राष्ट्रीय भाषा ¨हदी के विषय पर अपने विचार प्रकट किए। बीएड की छात्रा प्रियंका ने ¨हदी भाषा के महत्व पर अपने विचार पेश किए। रितु एवं सिमी ने ¨हदी भाषा के सम्मान में कविता के माध्यम से सुंदर पंक्तियों का गायन किया, इसके अतिरिक्त छात्रों को ¨हदी भाषा एवं इसके महत्व को दर्शाते हुए कठिन शब्दों को लिखवाने संबंधी प्रतियोगिता करवाई गई। इस कार्यक्रम में रंग मंच संचालिका छात्रा नेहा पठानिया रही।