दिल्ली से खुफिया एजेंसियों से मिले टेक्निकल इनपुट के बाद दूसरे दिन बुधवार को पठानकोट में सेना, एयरफोर्स तथा पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और कोई वस्तु नहीं मिली।
सुरक्षा के मद्देनजर एयरफोर्स स्टेशन के भीतर की दुकानों को दूसरे दिन भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई। श्रमिकों को भी भीतर नहीं जाने दिया गया। हेलीकाप्टर से आसपास के क्षेत्र में निगाह रखी गई। एयरफोर्स की दीवार से सटे लगभग दस गांवों में भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया गया।
अभियान दोपहर तीन बजे तक चला। इसके बाद चार बजे पुन: इसे शुरू कर दिया गया। पुलिस ने गांव अकालगढ़, धीरा, ढाकी, धक्का कालोनी, छन्नी बेलियां, काली बेलियां, नौशहरा में चप्पे-चप्पे की जांच की। ग्र्रामीणों से कहा गया है कि वे यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु व संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।