सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर में ¨प्रसिपल राममूर्ति शर्मा की अध्यक्षता में एनसीसी कैड्ेट की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किया गया।
जिसमें एनसीसी इंचार्ज सिद्धार्थ चंद्र ने बताया कि सात पंजाब बटालियन एनसीसी गुरदासपुर के कमांडिग अफसर के दिशा निर्देशों अनुसार एनसीसी द्वारा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत कैड्ेट को डिजीटल, फाइनेसियल, लिटरेसी कैंपेन के बारे में बताया गया। इस दौरान बैनर रैली निकाल कैश टू लैस कैश सोसायटी के बारे में जागरूक किया गया।
इसके बाद कैड्ेटस ने स्कूल व गांव में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर सुच्चा ¨सह, प्रभात ¨सह आदि मौजूद थे।