एटीएम से पैसे

कंडी क्षेत्र धारकलां में लगे दोनों एटीएम लोगों की जरूरतें पुरी करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बैंकों में अब भी पैसे एक निश्चित लिमिट में मिल रहे हैं। चाहे प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में नकदी की तंगी को दूर करने के प्रयास किए, लेकिन धारकलां तहसील में धारकलां एवं दुनेरा में एसबीआइ के लगे दोनों एटीएम में पैसे न होने के चलते लोगों को हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर के बसोली क्षेत्र में जाना पड़ रहा है।

उपभोक्ता संदीप कुमार, कपिल शर्मा, राज ¨सह ने बताया कि क्षेत्र में मात्र दो ही एटीएम लगे है, जोकि अकसर खाली रहते हैं।

पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, राज कुमार, नरोत्तम ¨सह, विजय कुमार, मंगल ¨सह ने बताया कि आज भी दुनेरा एटीएम का शटर बंद था और एटीएम पर किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी न होने के कारण लोगों को एटीएम में पैसे हैं या नहीं संबंधी जानकारी देने वाला भी नहीं था, जिसमें उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। समूह क्षेत्रवासियों ने भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला प्रशासन से धारकलां तहसील में लगे एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश डालने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *