पठानकोट के गांव हरियाल में बीती रात चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बना डाला। चोर घरों से करीब दो लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी उड़ा कर फरार हो गए।
पीड़ितों की ओर से इस संबंधी शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरियाल निवासी कुलदीप कुमार अपने परिवारजनों के साथ किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था। इसी दौरान पीछे से चोरों ने उसके घर मे सेंध लगा दी तथा घर में रखे 15 हजार रुपये की नकदी तथा गहने उड़ा लिए। चोरों द्वारा एक दुकानदार के घर को भी निशाना बनाया जहां से लाखों रुपये की ज्वैलरी तथा नकदी उड़ाए जाने की सूचना है। थाना मामून के प्रभारी कुलदीप ¨सह ने चोरी की इन घटनाओं की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत मिल गई है। जल्द ही चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर,उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।