ई-बस्ता वेबसाइट की लांच

शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आइटी के साथ जोड़ने के उद्देश्य के साथ आज जिला प्रशासन की ओर से ई-बस्ता वेबसाइट लांच की गई। बच्चों का फर्ज बनता है कि इसके साथ जुड़े और इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें।

ये बात डिप्टी कमिश्नर नीलिमा ने एवलन ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट में टीचर्स-डे पर बच्चों को समर्पित किए गए ई-बस्ता समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कही। समारोह के शुरू में मुख्य मेहमान डीसी नीलिमा ने ई-बस्ता कम्प्यूटर वेबसाइट को लांच किया और इस कार्य के लिए मेहनत करने वाले प्रोफेसर अमन ठाकुर, नीतू और अध्यापक नीरज शर्मा को बधाई दी। डीसी ने बताया कि इस वेब साइट के लिए पठानकोट के पहले रह चुके डीसी अमित कुमार ने प्लान किया था और सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों का भविष्य और उज्जवल बनाने के लिए इस वेब साइट की सुविधा दी गई है।

उन्होंने कहा कि अब कोई भी विद्यार्थी इस वेबसाइट का प्रयोग करके 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सिलेबस के बारे में पढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि इस वेब साइट पर शुरू में अंग्रेजी, मैथ और कम्प्यूटर सब्जेक्ट ही शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने के बाद इस वेबसाइट का मोबाइल ऐप भी लांच किया जाएगा। समारोह के अंत में जिला साइंस सुपरवाइजर राजेश्वर सलारिया ने मुख्य मेहमान और अन्य अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी र¨वद्र शर्मा, ¨प्रसिपल मंजीत मल, जिला साईंस सुपरवाइजर राजेश्वर सलारिया, एपीआरओ राम लुभाया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *