ईमानदारी व निष्ठा से डयूटी निभाने वाले कर्मचारी सम्मानित

स्थानीय स्वी¨मग पूल कांप्लेक्स हाल में सोमवार को निगम की और से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेनेटरी ब्रांच की और से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेयर अनिल वासुदेवा व कमिश्नर सुरेन्द्र ¨सह मुख्य रूप से पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत अभिायन के तहत आयोजित इस मी¨टग में ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी डयूटी निभा रहे दस सफाई कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। मेयर अनिल वासुदेवा व कमिश्नर सु¨रद्र ¨सह विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इसके अलावा कार्यक्रम में अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के नुमाईदे भी शामिल थे।

सम्मान पाने वाले सफाई कर्मियों में जंगी, अनीता, सुशील, खलिश, चमन, नीरज, संजय, भजन, राजु व राजपाल शामिल थे। सभी को मेयर व कमिश्नर ने स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। मेयर अनिल वासुदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में पठानकोट सूबे में चौथे नंबर पर आया है।

यह पूरे शहर के लिए खुशी और गर्व की बात है। पठानकोट को सूबे का चौथा सबसे साफ शहर बनाने में सफाई कर्मियों का योगदान अहम रहा है।

सफाई कर्मियों के सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं था। उन्होंने कहा कि नगर निगम का आधार यही सफाई कर्मी हैं।

ईमानदारी से डयूटी करने वाले कर्मचारियों को नगर निगम पूरा स मान देता है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान रमेश कटटो ने नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को दिए गए स मान पर आभार जताया और कहा कि सभी सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे हैं।

इस दौरान सुपरिडेंट इंद्रजीत ¨सह, हेल्थ अफसर डॉ एनके ¨सह, स्वर्ण, बब्बी, हनी मटटू, दिनेश, डॉ. राजेश आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *