पठानकोट के ढांगू रोड स्थित ईजीडे स्टोर की ओर से मैनेजर विवेक ठाकुर की अध्यक्षता में कस्टमर सेलीब्रेशन का आयोजन किया गया।
इस दौरान ईजीडे स्टोर पर बढिया खरीददारी करने वाली महिला नीलम द्वारा केक काटकर सेलीब्रेशन की रस्म को निभाया गया। इस अवसर पर मैनेजर विवेक ठाकुर ने बाताया कि ईजीडे स्टोर ग्राहकों को बढिया व सबसे सस्ता सामान उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
पंजाब भर में करीब 102 ईजीडे स्टोर और पठानकोट में अब शीघ्र ही करीब दस दिनों में दूसरा ईजीडे स्टोर भी खुलने जा रहा है। इस दौरान उन्होने कस्टमरों काो ईजीडे द्वारा सबसे बढिया नई नई वैरायटियों और सस्ते सामान संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान कई ग्राहकों ने अपनी मधुर आवाज में गीत सुनाकर सभी का मनोरंजन किया। इस मौके पर मैनेजर विवेक ठाकुर, युवराज बाली, चेतना, कर्ण दत्ता, रमेश कुमार, नीलम व अन्य उपस्थित थे।
pathankot kafi taraki ker rea hai, menu maan hai apne pathankot te