पठानकोट | सयालीरोड पर 6 करोड़ की लागत से पठानकोट में बनाए गए ऑडिटोरियम का काम पूरा हो चुका है। विधायक अश्विनी शर्मा ने सोमवार को ईओ मनोज सहित ऑडिटोरियम का निरीक्षण। अश्विनी शर्मा ने कहा कि ऑडिटोरियम लगभग तैयार हो चुका है और इसी महीने मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल से समय लेकर उद्घाटन कराया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम, सरकारी कालेज और टैंक चौक ब्रिज का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ही करेंगे। इसमें 650 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। ऑडिटोरियम में अति आधुनिक टेक्नीक की मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है। केवल इंटीरियर पर ही 62 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। ईओ टस्ट मनोज कुमार ने बताया कि नए बदलाव के अनुसार ऑडिटोरियम में 12 की बजाए 18 फीट की स्क्रीन लगाई गई है। इस मौके मेयर अनिल वासुदेवा, एसडीओ हरमीत सिंह मौजूद थे।
ऑडिटेारियम का निरीक्षण करते विधायक, मेयर वासुदेवा और ईओ मनोज कुमार।
SOURCE: goo.gl/NQJllv