रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउन-शिप अस्पताल में एसएमओ डॉ. अनीता प्रकाश की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक कार्यक्रम करवाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अनीता प्रकाश ने समूह स्टाफ को अपने आसपास साफ-सफाई रखने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास का माहौल साफ-सुथरा रखना चाहिए। आसपास गंदगी रहने से हमें कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।
इस मौके पर डॉ. गौरव नैव, डॉ. आकाश, डडॉ. जेपी भटी, डॉ. सुशील कश्यप, डॉ. डीएन चौधरी, डॉ. अमित कौल, मंदीप ¨सह, रमिन्द्र कौर, फार्मासिस्ट गोपाल शर्मा, वीना, सर्वजीत, शशि बाला, रेनु बाला आदि उपस्थित थे।