आशापूर्णीसमाज सुधार सभा की ओर बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 7 अगस्त को मंदिर प्रागंण में अमित गुप्ता की देखरेख में हार्ट चेकअप कैंप लगाया जा रहा हैं। इसमें शुगर चैकअप, ईसीजी और दवाई फ्री में दी जाएगी। मौके पर कृष्ण गोपाल भंडारी, विजय कुमार, लक्की, राजेश्वर लवली, राकेश शर्मा मौजूद थे।
बैठक के दौरान आशापूर्णी समाज सुधार सभा के सदस्य।
SOURCE: goo.gl/QR4Ygf