आशापूर्णी मंदिर कमेटी पठानकोट की ओर से 2 सितंबर को आयोजित किये जा रहे 48वें वार्षिक जागरण का निमंत्रण पत्र कमेटी के प्रवक्ताओं की ओर से नवजोत कौर सिद्धू को दिया गया।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रामपाल भंडारी,रमन हांडा,हरि मोहन बिट्टा,अश्वनी बजाज,अशीष मल्होत्रा ने उन्हें पत्र देकर उन्हें मंदिर कमेटी की ओर से किये जा रहे अन्य समाज सेवी कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से 1 सितंबर को विशाल शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होगी जिसमें भव्य झांकिया शहर वासियों के आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसके पश्चात मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित किया जाएगा।