आल इंडिया रेलवे

आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर सिटी रेलवे स्टेशन पठानकोट में विरोध दिवस मनाया। इसी कड़ी में पठानकोट शाखा द्वारा कामरेड परमजीत ¨सह शाखा उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सैकड़ों रेल कर्मचारियों की उपस्थिति में गेट रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सहायक मंडल सचिव कामरेड अश्विनी कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड द्वारा जो तुगलकी फरमान जारी किए हैं जिसमें 30 वर्ष नौकरी व 55 वर्ष आयु वाले रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत करना, 4200-4600 ग्रेडपे वाले सेफ्टी रिलेटिड सुपरवाईजर को यूनियन में पदाधिकारी से हटाना, अप्रेन्टिस को रेलवे में रेगुलर न करना, कर्मचारियों की लंम्बित मागों को न मानना, अलाउंस रिपोर्ट को छाया न करना शामिल है।

इस अवसर पर कामरेड त्रिभुवन ¨सह, लखबीर ¨सह, राज कुमार, रोहित कुमार, परमजीत सैनी, तरसेम लाल, न¨रद्र ¨सह, रा¨जद्र कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, रमेश कुमार, राज कुमार, कुलवंत ¨सह, सुरेश महाजन, राजेश आहुजा, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *