आर्य महिला महाविद्यालय की रमनदीप कौर यूनिवर्सिटी और जिले में फर्स्ट

पठानकोट | आरआरएमके आर्य महिला महाविद्यालय की छात्रा रमनदीप कौर ने बीएससी (एफडी) भाग-2 में 80 प्रतिशत लेकर यूनिवर्सिटी और जिले में पहला स्थान, प्रीति ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले दूसरा और मुस्कान ने 71 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डा. गुरमीत कौर ने सभी सफल छात्राओं और अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सब स्टाफ और स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है।

SOURCE: goo.gl/U2AJoF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *