पठानकोट | आर्यमहिला कॉलेज की एमकॉम फर्स्ट ईयर का परिणाम शानदार रहा। सोनाली ने 1100 में से 801 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान, नेहा शर्मा ने 767 अंक लेकर जिला और कालेज में दूसरा और ईशा ने 740 अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल डॉ. गुरमीत कौर ने सभी सफल छात्राओं एवं स्टाफ को बधाई देते बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
SOURCE: goo.gl/gmbnPL