आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजूरिया के चुनाव प्रचार को ओर तेज करते पार्टी ने भोआ विधानसभा हलका के ब्लॉक तारागढ़ में आज चुनाव कार्यालय को खोला।
इस मौके पार्टी के जिला प्रधान रविन्द्र भल्ला ने स्थानीय वर्करों और वॉलंटियरों की तरफ से मेजर जनरल खजूरिया की जीत को यकीनी बनाने के लिए की जा रही दिन रात मेहनत की प्रशंसा की।
इस मौके पर हलके की चुनाव प्रचार टीम के मेंबर और सीनियर नेता देव मान, डॉ. अमरजीत ¨सह ¨थद, बब्बू नीलकंठ, राजवंत ¨सह घुल्ली, लोक इन्साफ पार्टी के नेता जसवंत ¨सह गज्जणमाजरा, जत्थेदार नारंग ¨सह लाडेवाल, सुखपाल ¨सह, आप के तारागढ़ ब्लाक के प्रधान राजेश कुमार राजू, जिला जनरल सचिव ठाकुर मनोहर और मास्टर अवतार ¨सह हैबोवाल समेत अन्य स्थानीय नेता और वालंटियर मौजूद थे।
