आंखों में स्प्रे से छिड़काव कर हमला, दो घायल
शहर के पंगौली चौक पर बीती रात अज्ञात युवकों ने जीप सवार दो लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने हथियारों से हमला कर जीप को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। गंभीर रूप से घायलों को लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया, जिनकी पहचान साहिल शर्मा (26) निवासी जुगियाल व उनके रिश्तेदार जोगिन्द्र के रूप में हुई।
घायल साहिल ने बताया कि बीती रात्रि वह अपने किसी घरेलू कार्य से रिश्तेदार जोगिन्द्र ¨सह के साथ अपनी जीप (पीबी 31 जी 8989) पर जुगियाल से पठानकोट की तरफ आ रहे थे। जैसे ही पंगौली चौक के समीप पहुंचे तो दो युवकों ने जीप के आगे मोटरसाइकिल लगा दी। युवकों से कारण पूछने पर उक्त युवकों के साथी और दो अन्य लड़के वहां आ गए। आते ही आंख में कोई ज्वलनशील स्प्रे डाल दी तथा मारपीट करने लगे।
साहिल ने बताया कि किसी तरह वहां से खेतों में भाग कर जान बचाई परन्तु जोगिन्द्र के साथ उक्त लोगों ने काफी मारपीट की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट करने के बाद उक्त आरोपियों ने जीप के शीशे भी तोड़ दिए। इस संबंधी डीएसपी धारकलां के कृपाल ¨सह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही हमलावर युवकों को काबू कर लिया जाएगा।
Pangoli chownk police chownky hai us time police ki ker rei c jidon eh hadsa hoya