जय शिव दीप सेवा सोसायटी अमृतसर की ओर से सातवां वार्षिक भंडारा अमरनाथ यात्रियों के लिए तरलोक जोशी की अध्यक्षता में माधोपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लगाया गया।
इसका शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता की ओर से किया गया। जानकारी देते हुए तरलोक जोशी ने कहा कि यह लंगर 24 घंटे अमरनाथ यात्रियों के लिए खुला रहेगा।
इस मौके पर प्रदीप कुमार, मनमोहन ¨सह, रुप¨वदर पाल, दीपक कुमार, अनिल गुप्ता, अशोक सहगल आदि मौजूद थे।