अब प्यासे नहीं रहेंगे लोग बनेंगे 35 ट्यूबवेल

काफी समय से शुद्ध पेयजल को तरस रहे लोगों की अब शीघ्र ही बुझेगी प्यास, क्योंकि नगर निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए अमृत योजना के तहत ऐसे इलाकों को चयनित कर नए टयूबवेल लगाने का काम तेज कर दिया है। इस योजना के तहत निगम के अधीन पड़ते 50 वार्डो में करीब 35 नए टयूबवेल लगाए जाएंगे। इनमें से छह नए टयूबवेलों का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिसका शुद्ध पानी अब शीघ्र ही लोगों को मिलने लगेगा।

इन स्थानों पर लगेंगे 15 नए टयूबवेल

नगर निगम के अधीन अब वार्डो की संख्या बढकर 50 हो चुकी है, लेकिन म्युनिसिपल एरिया के मुताबिक पहले 33 वार्ड हुआ करते थे, इन्हीं तैंतीस वार्डो में पिछले लंबे समय से 15 टूयबवेल खराब होकर लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे। लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए निगम ने म्युनिसिपल एरिया के अधीन पडते वाडऱ्ो में 15 नए टयूबवेल लगाने का काम शुरू कर दिया है। इनमें नजदीक एसडीएम कोर्ट भदरोआ, रेहडी मार्केट के नजदीक का एरिया में, म्युनिसिपल कालोनी का नजदीकी एरिया, मोहल्ला शिवाजी नगर का नजदीकी एरिया, नजदीक ओल्ड इंक्म टैक्स, धीरा, एरिया इंदिरया कालोनी, वेयर हाउस गुरदासपुर रोड, शाहपुर चौक, पुराना फायर स्टेशन नजदीक इजीडे, शहीद भगत ¨सह चौक के निकट ढांगू रोड का एरिया, नजदीक रमा चोपडा कालेज, ढाकी नजदीक शिव मंदिर, नजदीक सलारिया चौक एरिया तथा शंकर कालोनी में नए टयूबवेल लगाने की दिशा में काम तेज कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *