अनंत गुरुकुल स्कूल में शहीदी दिवस मनाया
जागरण संवाददाता, पठानकोट : अनंत गुरुकुल स्कूल तरेहटी में स्कूल चेयरमैन अनुज शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को शहीद भगत ¨सह, राजगुरु व सुखदेव का शहीदी दिवस मनाया गया। इसमें सभी स्कूली बच्चों व स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। युवाओं ने शहीदी दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया तथा नशों से दूर रहने तथा अन्य को भी नशों से दूर रखने का प्रण लिया। इस मौके पर प्रेम शर्मा, डायरेक्टर पलक शर्मा, रोजी, मंजू, गीता, रवि ¨सह, केवल कुमार, वंदना, नेहा शर्मा, रेखा आदि मौजूद थे।
gud work done by Chairman of Annant Gurukul