अतिक्रमण की मार फिर सिकुड़ने लगे बाजार

नगर निगम की ढीली कमान, अतिक्रमण की मार से फिर सिकुडने लगे बाजार। बता दे कि बीते दिनो डीसी नीलिमा ने फरमान जारी किया था कि बाजारों में दुकानदार अपनी हद के भीतर ही सामान लगाए। कोई भी दुकानदार सड़क पर सामान लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का प्रयास न करें।

उनका यह फरमान शायद मेन बाजार, न्यू एमसी बाजार के दुकानदारों को यह फरमान रास नहीं आ रहा है।

तभी अभी तक कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान को इस कद्र फैला रखा है कि मानो यह कोई सड़क नहीं बल्कि उनकी अपनी ही दुकान का हिस्सा है।

बीते समय के दौरान नगर निगम पठानकोट समय समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़कर अतिक्रमण की मार से तंग हो चुके बाजारों को खुला करवाया करता था। अब यह सिलसिला पिछले लम्बे समय से ठंडा पड़ चुका है जिसके चलते अतिक्रमणकारी फिर सड़कों पर कब्जा जमाने लगे है। इनकी इस हरकतों से राहगीरों का बाजारों से पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है।

इस संदर्भ में जब दैनिक जागरण की ओर से निगम कमिश्नर सुरेंद्र ¨सह से बात की गई तो उन्होने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वह सडकों से अपना सामान खुद व खुद हटवा लें अन्यथा अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। जल्द ही बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ा जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *