अतिक्रमणकारियों पर निगम का डंडा

चुनावी प्रक्रिया संपन्न होते ही निगम के सभी विभागों ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। मंगलवार देर शाम रैंट ब्रांच की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। निगम सुपरिंटेंडेंट सरदार इंद्रजीत ¨सह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत जहां चार दुकानदारों के चालान काटे, वहीं शहर के अन्य बाजारों में अतिक्रमण करने वालों को आदेश किया गया कि वह अपनी हदबंदी में सामान लगाए, वरना निगम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएगा।

हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम के साथ बहस भी की, लेकिन जब उन्हें ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होने की बात कही गई तो वह चुप हो गए। टीम का नेतृत्व कर रहे सुपरिंटेंडेंट सरदार इंद्रजीत ¨सह व रैंट ब्रांच के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र महाजन ने बताया कि लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही थी कि गांधी चौक एरिया में कई दुकानदारों ने दुकानों के बाहर काफी ज्यादा जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है।

दुकानों के बाहर सामान लगने के बाद वहां जाम की स्थिती पैदा हो जाती है। शिकायतों पर एक्शन लेते हुए निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है जिसके तहत मंगलवार की देर सायं गांधी चौक, डाकखाना चौक व वाल्मीकि चौक एरिया में अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान चार दुकानदारों के चालान काटे गए व बाकियों को चेतावनी दी गई कि वह अपना सामान अपनी हदबंदी में लगाएं। अगर वह अतिक्रमण करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अब यह अभियान रुटीन में चलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *