जागरण संवाददाता, कपूरथला : स्वस्थ रहने और लंबी आयु का सुख भोग करने वालों के लिए योग करना बहुत जरूरी है। यह बात पंजाब वैद्य मंडल के प्रधान गुरबचन ¨सह बांका ने योगा दिवस मौके धर्म सभा अमृतसर रोड में योग में हिस्सा लेने वालों को वैद्य मंडल पंजाब की ओर से विशेष तौर रिफ्रेशमेंट देने के दौरान कहे। बांका ने लोगों और विशेष तौर पर युवा वर्ग से अपील की कि वह योग के साथ जुड़े, जिससे उनका जीवन निरोग रह सके। इस अवसर पर वैद्य एचएस बावा, साब ¨सह, अमर नाथ, गगन मोमी, सुख¨वदर ¨सह सैफलाबाद, जसबीर ¨सह, ज¨तदर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, रमनदीप, प्रमोद कुमार, सु¨रदर वैद्य व अन्य सदस्य उपस्थित थे।