थर्ड आई कल्चरल स्कूल अबरोल नगर के नृत्य के विद्यार्थी को अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने का न्यौता मिला है।
15 मई को स्कूल की 9 सदस्यों की टीम नृत्यांगना स्मृति शर्मा के नेतृत्व में इस उत्सव में भाग लेने गुरु गो¨बद ¨सह जी की पवन नगरी सच खंड साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी।
थर्ड आई स्कूल की नृत्यांगणा स्मृति शर्मा ने बताया कि इस उत्सव में स्कूल के उभरते कलाकार पंजाब का लोकनाच भंगड़ा, क्रिएटिव डांस , एसिड अटैक पर पे आधारित कोरियोग्राफी, क्लासिकल नृत्य, भरतनाट्यम एवं कत्थक का फ्यूजन पेश किया जाएगा।