अंतरराष्ट्रीय योग दिवस :10हजार लोगों ने सीखे स्वस्थ रहने के आसन

पठानकोट |दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में अफसर, सरकारी कर्मचारी, राजनेता, पुलिस, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित 10 हजार से अधिक लोगों ने योगासन किए। योग की क्रियाओं का अभ्यास कर लोगों ने स्वस्थ और तनावमुक्त रहने की कला सीखी। जिले का मुख्य समारोह एबी काॅलेज की ग्राउंड में हुआ। सुबह 6.55 मिनट पर योग शुरू किया जाएगा, जो एक घंटा चला। हवन यज्ञ के साथ योग कैंप का शुभारंभ किया गया। मुख्य संसदीय सचिव सीमा कुमारी, विधायक अश्वनी शर्मा, डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार ने योग कैंप में हिस्सा लिया। पवन मिन्हास ने योगाभ्यास के 21 आसन कराए तथा योग की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रोजाना योग करने से

व्यक्ति तंदरुस्त रह सकता है वहीं कभी भी बीमारियां उनके पास पनपेगीं नहीं -विस्तृत पेज-4पर

SOURCE: goo.gl/wuafnr

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *