स्वास्थ्य विभाग पंजाब सरकार के दिशा निर्देशोनुसार बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने हेतु जिले भर में नेशनल डी-वार्मिंग-डे (पेट के कीड़ों से राष्ट्र मुक्ति दिवस) मनाया गया।
इस संबंध में पठानकोट के सिविल सर्जन डा.नरेश कांसरा और जिला टीकाकरण अधिकारी डा.किरण बाला की अध्यक्षता में शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल और आर्य गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल पठानकोट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूली छात्राओं को पेट के कीड़े मारने वाली एलबेंडाजोल गोली खिलाई गई।
इसके अलावा जिले के सारे सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ी के 1-19 वर्ष के बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली एलबैंडाजोल गोलियां अध्यापकों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी वर्करों की निगरानी में खिलाई गई।
इस मौके पर एसएमओ डा.भूपिंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गोलियां जिले के सारे स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में निशुल्क मुहैया करवाई गई है। इसके साथ गैर-रजिस्टर्ड और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई दी गई है। उन्होंने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के बच्चें पेट के कीड़े की बीमारी से ज्यादा शिकार होते है।