15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस को लेकर शहर पठानकोट के साथ लगते इंटरस्टेट नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए पुलिस जवानों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह बात डीएसपी शहरी सुखजिन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि एसएसपी पठानकोट के दिशा निर्देशों के तहत जिला पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है खासकर बार्डर के साथ लगते क्षेत्र और इंटरस्टेट नाकों पर।
डीएसपी सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि पीसीआर टीमों को हर मोहल्ले रोड और चैराहों पर तैनात किया गया है और क्विक रिआक्शन टीम को हर समय तैयार रखा गया है। इसी के साथ विशेष रूप से जिला पठानकोट को मिली स्वैट टीम की ओर से टीमें बनाकर शहर और दूसरे क्षेत्रों में चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंक ग्रस्त जम्मू कश्मीर राज्य के साथ लगती पंजाब की सीमाओं पर खास एतिहात बरती जा रही है तथा वहां पर भी खासकर माधोपुर नाके पर भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से लोगों की सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई हैंए वहीं लोगों का भी कर्तव्य है कि वह पुलिस का सहयोग करें। कोई भी संदग्धि व्यक्ति दिखने या फिर किसी पर शक पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्यवाही कर ऐसे लोगों को पकड़ा जा सकें। मौके पर उनके साथ एसएचओ इकबाल सिंह भी मौजूद थे।