गांव जंगल के शहीद कैप्टन गुरबचन ¨सह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरारों के पद रिक्त पड़े हुए हैं जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। लोगों ने में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने मांग करते कहा कि जल्द उक्त पदों को भर बच्चों को पेश आ रही समस्या का समाधान किया जा सके।
2009-10 में ये स्कूल अपग्रेड होकर सीनियर सेकेंडरी बना था। उस समय नए कांप्लेक्स के अतिरिक्त आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस ग्रुप स्वीकृत हुए थे।
अपग्रेड होते ही निकटवर्ती गांवों के बच्चों ने उत्साह से दाखिला लिया था लेकिन विभाग ने पूरे लेक्चरार नियुक्त नहीं किए। विद्यालय में कॉमर्स ग्रुप के लेक्चरार न होने के चलते यह ग्रुप चालू ही नही हो सका। वही फिजिक्स लेक्चरार साइंस ग्रुप चला रहा है।
विद्यालय में केमिस्ट्री, बायो, ¨हदी, पोल साइंस के लेक्चरार के अतिरिक्त पंजाबी व डीपी मास्टर की पोस्ट खाली पड़ी है। क्षेत्रवासी सरपंच सुरेश सच्चर, पूर्व सरपंच हरि ¨सह, बख्शीस ¨सह, बेबी रानी, पूर्व सरपंच सुरेन ¨सह, सरपंच दर्शन ¨सह, सूरत ¨सह, तरसेम ¨सह, विक्रम कुमार, संतोख राज, पूनम बाला, मास्टर ज्ञान ¨सह, मास्टर अतर ¨सह, ठाकुर पुरुषोत्तम ¨सह, रोशन लाल, नरेश कु मार इत्यादि समूह क्षेत्रवासियों ने शिक्षा विभाग से पुरजोर मांग कर जल्द समस्या के समाधान के लिए पग उठाने की मांग की हैं, जिससे बच्चों को बढि़या सुविधा मिल सके।