यूनाईटेड फ्रंट आफ एक्ससर्विस मैन वेलफेयर सोसायटी पठानकोट बैठक ब्लॉक नौशहरा नलबंदा में कैप्टन निर्मल ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 72 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों की ओर से पूर्व सैनिकों को पेश आ रही समस्याएं सुनी गई।
ब्रिगेडियर प्रहलाद ¨सह ने पूर्व सैनिकों को उनके बनते हकों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को उनका बनता हक दिलाया जाएगा। इस मौके पर कर्नल सुनीत ¨सह पठानियां, आरके सलारिया, कैप्टन बलदेव ¨सह, सुबेदार मेजर कुलवंत ¨सह, हवलदार जगीर ¨सह आदि उपस्थित थे।