सुच्ची पूड़ी कड़ाह प्रसाद वितरित किया

माता आशापूर्णी मंदिर कमेटी की ओर से वार्षिक जागरण के उपलक्ष्य में सुच्ची पूड़ी कड़ाह प्रसाद का भंडारा मंदिर में लगाया गया। प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में लगाए गए भंडारे में कांग्रेस नेत्री हाजी राजी महंत ने मुख्य रूप से शिरकत की। इससे पहले अनिल दारा, बलजीत, एस कुमार व अशोक वर्मा ने कंजक पूजन किया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा इंद्रजीत गुप्ता, वेदप्रकाश महाजन, रामलाल सल्होत्रा, सननी चावला, नरेंद्र काला, विजय रैणा, विनय महाजन, डॉ कनवर, न¨रद्र कुमार ¨नदो आदि ने विशेष रूप से शिरकत की।

इस दौरान महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, विजय कुमार, धर्मपाल पप्पू, रमन हांडा, रामपाल भंडारी, राजन, गौरव, राजेश्वर लवला, सुदर्शन बिल्ला, हरिमोहन बिट्टा, आशीष कुमार, अश्वनी बजाज, गोपाल शर्मा,अशोक बजाज, सुमन, राकेश शर्मा, गोपाल, दीपू, सुरेश महाजन, सन्नी, संदीप, रोहन, राहुल, रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *