शिव भोले नाथ कमेटी कलियारी की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कौंसिल प्रधान रूप लाल, बाबा विशन शाह व पार्षद सुरिन्द्र मन्हास उपस्थित हुए। इस अवसर पर कमेटी सदस्यों की ओर से सुबह हवन करवाया गया ।
उसके बाद दोपहर को कौंसिल प्रधान रूप लाल की ओर से भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पार्षद सुरिन्द्र मन्हास, अशोक बावा, विशन शर्मा, वोध राज, वेद प्रकाश, दविन्द्र ¨मटा, निर्मल ¨सह, शाम लाल, ¨मटा सोनी, सोम राज, रोशन लाल, गेजा ¨सह, चरण जीत, बलवीर, अनमोल भूषण, सुभाष सोनी आदि उपस्थित थे।
bhut acha kam krvaya hai eda sari kametiyan nu kam krvana chaeda hai