डेफोडिल्ज पब्लिक स्कूल में ¨प्रसिपल सोनिया महाजन की अध्यक्षता में विदायगी समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों विदायगी पार्टी दी तथा टाइटल दिए। इसके साथ ही 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से अध्यापकों को टाइटल दिए गए तथा ¨प्रसिपल सोनिया महाजन को स्मृति ¨चह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान संबोधित करते हुए ¨प्रसिपल सोनिया महाजन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर निर्मल महाजन, शिवांश महाजन, सवीना, रिचा, राशि, पुनीत, राविका, सुधा, शिल्पा आदि उपस्थित थे।