वंदना फेस ऑफ द ईयर मानसी बनी मिस ब्यूटीफुल स्माइल

आरआरएम के आर्य महिला महाविद्यालय पठानकोट में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन ¨प्रसिपल डॉ. गुरमीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिनके मध्य करवाई गई मॉड¨लग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ड्यूट डांस, ¨स¨गग इत्यादि प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।

समारोह में जज की भूमिका प्रो.कमलेश सलारिया, डा.वनिता गंडोत्रा, प्रो.पूजा गुप्ता, प्रो.शिवानी पठानियां ने निभाई। ¨प्रसिपल डा.गुरमीत कौर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम प्रो.कामिनी कालिया, प्रो.सुरुचि शर्मा, प्रो.निशा के नेतृत्व में आयोजित किया गया तथा ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं की प्रतिभा को पहचाना जा सकता है एवं उनकी प्रतिभा उभर कर बाहर आती है।

इस मौके पर फेस ऑफ द ईयर के लिए वंदना, मिस चार्मिग मुस्कान, मिस जार्जिस महक, मिस ब्यूटीफुल दीवू, मिस वेलड्रैस सीबिया, मिस ब्यूटीफुल स्माइल मानसी को चुना गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं को ¨प्रसिपल डा.गुरमीत कौर ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा.वीना शर्मा, डा.नरिन्द्र कौर, प्रो.मीना कुमारी, डा.रू¨पद्रजीत कौर, तरुण इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *