पंजाब में होने वाले विस चुनाव के चलते कई राजनेता विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विकास कार्यो की हवा निकलती जा रही है। चुनाव से मात्र डेढ़ माह पूर्व ही बनाई गई सड़क कई जगहों से टूटना भी शुरू हो गई है।
इसका ताजा उदाहरण गांव रानीपुर बासा की ¨लक रोड है, जिसे बने अभी मात्र डेढ़ माह का समय ही हुआ है, परंतु अभी से ही सड़क टूटने लगी है।
इस कारण मंडीकरण बोर्ड की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगने शुरू हो गए है। इस संबंध में गांव रानीपुर बासा निवासी सोनू, अंजू बाला, बिमला देवी, तृप्ता देवी, ओंकार चंद, देस राज, राम ¨सह, अमित कुमार, विजय कुमार, रोशन लाल बोध राज, महाशू राम आदि ने रोष प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनके गांवों को जाने वाली सड़क पिछले छह वर्ष से पूरी तरह टूटी हुई थी, परंतु अब चुनाव के केवल डेढ़ माह पहले विभाग ने सड़क का निर्माण किया है, तथा शुरू से ही सड़क पर सही मापदंड़ों के अनुसार कार्य नहीं किया गया।
लोगों ने रोष प्रदर्शन कर सरकार व विभाग से मांग की है कि उक्त सड़क निर्माण की जांच की जाए, ताकि सच्चाई लोगों को पता चल सके।
मंडीकरण बोर्ड के एसडीओ परमपाल ¨सह ने बताया कि उक्त सड़क टूटने की उनको जानकारी नहीं है। शीध्र ही वह अपने जेई को भेज कर पूरी स्थिति की जानकारी लेंगे तथा सड़क की जल्द रिपेयर करवाएंगें।