गरण टीम, पठानकोट/सुजानपुर : पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर डिफेंक चौक पर गांव नवा¨पड के निकट लावारिस पशुओं से टकराकर प्राइवेट बस पलट गई। सुबह करीब 3.30 पर कटड़ा-दिल्ली रूट की (जे.के. 02-ए-क्यू-6149) बस के पलटने से लगभग 12 यात्री घायल हो गए जबकि दो लावारिस पशुओं में एक की मौके पर मौत हो गई। घायलों में चार बस यात्रियों को गंभीर चोटें आई जबकि अन्य यात्रियों को मामूली खरोचें आई। गंभीर हालत में चार यात्रियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट में भर्ती करवाया गया। यहां भर्ती घायलों की पहचान चंद्रप्रकाश (22) निवासी बीकानेर, बानदेव (34)निवासी चंडीगढ़ 27-सी सैक्टर, प्रवीण खत्री (30)निवासी चंडीगढ़ नजदीक सेंटर जेल, सुनील (22) निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। उपचार के कुछ देर बाद इन्हें भी अस्पताल द्वारा छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा हादसे में सुखविन्द्र कुमार, जतिन्द्र कुमार, संदीप शर्मा, गोरख शर्मा, पारस गर्ग, वासुदेव को भी मामूली चोटें आई हैं। थाना सुजानपुर के एएसआई दीपक कुमार ने बताया कि बस कटड़ा से लुधियाना होते हुए दिल्ली को जा रही थी। सुबह करीब 3.30 बजे जब बस गांव नवा¨पड के पास पहुंची तो दो लावारिस पशु अचानक बस के आगे आ गए। इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। हादसे के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी। जिसके चलते पुलिस मामले की जांच कर रही है।