पठानकोट | श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर मंगनी की ओर से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर कमेटी प्रधान ठाकुर रूप सिंह के नेतृत्व में निकाली शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के बालरूप से लेकर किशोरावस्था के स्वरूपों को दिखाया गया। इसके अलावा बैंड-बाजे के साथ मंदिर कमेटी सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। कमेटी सदस्य ठाकुर प्रीतम सिंह और कुलदीप महाजन ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में 24 और 25 अगस्त को मेला लगाया जाएगा। इसके अलावा मशहूर नाटककार कपिल कोहली रासलीला करेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के तालाब में नाव की व्यवस्था की गई है जो जन्माष्टमी की झांकियों में आकर्षण का केंद्र बनेगी। उन्होंने बताया कि मेले में पठानकोट के अलावा पंजाब, हिमाचल और जेएंडके के लोग दर्शनों के लिए आते हैं। इस मौके पर कमेटी सदस्य तारा सिंह, रूप सिंह ठाकुर, मनदीप कुमार, मक्खनू सहित अन्य भी शामिल थे।
SOURCE: goo.gl/XHweis