रैली निकाल दिया नशों से दूर रहने का संदेश

एनएसएस विभाग की ओर से शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम 2017-18 के तहत एसएमडीआरएसडी कॉलेज आफ एजुकेशन पठानकोट के एनएसएस यूनियन की ओर से प्रोग्राम अफसर डॉ. हरप्रीत ¨सह व सहायक अफसर प्रो. रोहिना की अगुवाई में एक जागरूक रैली निकाली गई।

इसमें कालेज के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और लोगों को नशों से दूर रहने का संदेश दिया।

इस मौके पर ¨प्रसिपल डॉ. मीनाक्षी विग ने अपने संबोधन में कहा कि नौजवान अपनी शक्ति को शिक्षा व समाज भलाई के कार्यो पर खर्च करे, ताकि नशे की समस्या समाज से खत्म हो सके।

उन्होंने कहा कि नशा धीमक की तरह होता हैं, जो धीरे-धीरे शरीर का बर्बाद कर देता हैं, नशे के कारण कई लोगों के घर उजड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति नशा कर लेता हैं, तो उसे अपने आप की होश नहीं रहती। इसके चलते वह गलत कार्य करने लग जाता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *