माता रानी चौक के पास से मोटरसाइकिल पर रूमाल बांधकर गुजर रहे एक चालक को थाना कोतवाली की पुलिस ने पकड़कर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान नरिंद्रपाल सिंह निवासी गुरु अर्जुन देव नगर के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में थाना डिवीजन नं. 3 की पुलिस ने समराला चौक के पास से मोटरसाइकिल पर रूमाल बांधकर गुजर रहे अमृतपाल सिंह निवासी फील्डगंज को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। तीसरे मामले में थाना एस.बी.एस. नगर की पुलिस ने बिजलीघर नहर के पास एक्टिवा पर चेहरा ढंक कर वाहन चला रहे हरदीप सिंह निवासी गुरु ज्ञान विहार के खिलाफ केस दर्ज किया है।